भोपाल। एमपी के चर्चित हनीट्रैप कांड की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन के बाद अब इनकमटैक्स विभाग गैंग की दूसरी मुख्य किरदार आरती दयाल से पूछताछ कर रही है।
श्वेता से सोमवार को दिन भर उसकी सम्पत्ति, महंगी गाड़ियों, हनीट्रैप के शिकार लोगों से वसूली और उसके घर और लॉकर से मिले जेवर और कैश को लेकर सवाल किए गए। उन अफसरों और रसूखदारों के नाम भी पूछे गए जिनसे लाखों-करोड़ों रुपये की वसूली की गई। अब आयकर विभाग ने आज दोपहर आरती दयाल को तलब कर उससे पूछताछ शुरू की। आरती को भी इंदौर जेल से लाया गया है। आरती से श्वेता के बयान और उसके पास बरामद नगदी और प्रापर्टी के सोर्स को लेकर पूछताछ हो रही है। बता दें कि इसी मामले की एक आरोपी मोनिका के बयान में IAS अफसरों से वसूली का जिक्र किया गया है। आयकर सूत्रों के अनुसार मामले के अन्य आरोपियों और शिकार हुए लोगों के साथ लेन देन के मीडियेटर से भी पूछताछ होगी।