मुरैना- मुरैना से हिमाचल प्रदेश घूमने गए युवकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती कार पर गिरी चट्टान, हादसे में मौके पर हुई एक व्यक्ति की मौत हुई तीन व्यक्ति बताया जाए गंभीर घायल, घायलों का हिमाचल प्रदेश के अस्पताल में चल रहा उपचार, करीब 4 दिन पहले मुरैना से 4 व्यक्ति हिमाचल के मनाली घूमने गए थे इस दौरान हुआ हादसा, हादसे में मृत हुआ व्यक्ति मुरैना में डायल 100 पुलिस की वाहन का था ड्रायवर, हिमाचल प्रदेश से मृत व्यक्ति के शव आज शाम तक पहुंचेगा मुरैना, घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक एवं घायघायलों के परिजनों को दी सूचना, हिमाचल प्रदेश के किरत नरचौक फोरलेन की पूरी घटना..