बैतूल जिले में बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भड़कावाडी जोड़ की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में रखा है। बताया जा रहा है कि देर रात तीन युवक बैतूल से अपने गांव चुरनी लौट रहे थे। इसी दौरान भड़कावाड़ी जोड़ के पास आईसर ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पीएम के लिए रखा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।