Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsकमलनाथ ने कैसे मजबूर किया आइफा को MP आने, सुनाई कहानी -...

कमलनाथ ने कैसे मजबूर किया आइफा को MP आने, सुनाई कहानी – How Kamal Nath forced IIFA to come to MP, narrated the story

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रभाव के चलते IIFA (International Indian Film Academy Awards) पहली बार मध्यप्रदेश में होने जा रहे हैं। मार्च 2020 में भोपाल और इंदौर में देश के नामी फिल्मी सितारे जमा होंगे।

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के साथ कमलनाथ। इस मौके पर जैकलीन ने कमलनाथ की जैकेट की तारीफ की तो कमलनाथ ने बताया वे काफी दिनों बाद जैकलीन से मिले हैं।


22 वें आइफा अवार्ड्स को एमपी लाने की कहानी भी रोचक है। दबंग स्टार सलमान खान, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और आइफा के टीम मेम्बर्स की मौजूदगी में खुद कमलनाथ ने इसकी कहानी सुनाई।

भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित आइफा की घोषणा के दौरान कमलनाथ ने बताया कि इंदौर में हुए इंटरनेशनल टेलीविजन अवार्ड्स के दौरान किसी ने IIFA कराने का सुझाव दिया था। वे इसका मतलब फुटबॉल समझे थे।

जब इसका अर्थ समझ आया तो याद आया कि 2004 में जब वे केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्री थे,तब आइफा वालों से सम्बंध बने थे। इन्हीं सम्बन्धों को इस्तेमाल कर मुम्बई और देश के बाहर होने वाले इस मेगा शो को एमपी ले आए।

नाथ ने कहा कि एमपी में समुद्र और बर्फ नहीं है, लेकिन हेरिटेज, जंगल और भरपूर लैंडस्केप है। जो फिल्मों के लिए बेहतर लोकेशन हो सकता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100