मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रभाव के चलते IIFA (International Indian Film Academy Awards) पहली बार मध्यप्रदेश में होने जा रहे हैं। मार्च 2020 में भोपाल और इंदौर में देश के नामी फिल्मी सितारे जमा होंगे।
22 वें आइफा अवार्ड्स को एमपी लाने की कहानी भी रोचक है। दबंग स्टार सलमान खान, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और आइफा के टीम मेम्बर्स की मौजूदगी में खुद कमलनाथ ने इसकी कहानी सुनाई।
भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित आइफा की घोषणा के दौरान कमलनाथ ने बताया कि इंदौर में हुए इंटरनेशनल टेलीविजन अवार्ड्स के दौरान किसी ने IIFA कराने का सुझाव दिया था। वे इसका मतलब फुटबॉल समझे थे।
जब इसका अर्थ समझ आया तो याद आया कि 2004 में जब वे केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्री थे,तब आइफा वालों से सम्बंध बने थे। इन्हीं सम्बन्धों को इस्तेमाल कर मुम्बई और देश के बाहर होने वाले इस मेगा शो को एमपी ले आए।
नाथ ने कहा कि एमपी में समुद्र और बर्फ नहीं है, लेकिन हेरिटेज, जंगल और भरपूर लैंडस्केप है। जो फिल्मों के लिए बेहतर लोकेशन हो सकता है।
[…] यह भी देखें: कमलनाथ ने कैसे मजबूर किया आइफा को MP आने… […]