Monday, February 24, 2025
HomeUncategorizedhow men can get black beard: Grooming Tips For Men : दाढ़ी-मूंछों...

how men can get black beard: Grooming Tips For Men : दाढ़ी-मूंछों के बालों को काला बनाए रखने के लिए इस चीज से करें रोजाना मालिश – know how men can get black beard at home using butter

Edited By Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

पुरुषों की बात करें या फिर महिलाओं की, दोनों ही अपने खुद की पर्सनैलिटी को बेहतरीन बनाए रखना चाहते हैं। कई लोगों के लिए यह बेहद आसान होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है। खासकर जब बात आती है पुरुषों की तो वह अभी भी कहीं न कहीं खुद को मेंटेन रखने में महिलाओं से पीछे छूट जाते हैं। कई पुरुष ऐसे भी होते हैं जो कम उम्र में ही अपनी दाढ़ी और मूंछों के सफेद बालों से परेशान हो जाते हैं। हालांकि, कुछ घरेलू ग्रूमिंग टिप्स को अपनाकर भी इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

खानपान पर ठीक तरह से ध्यान ना देने के कारण कई पुरुषों के शरीर में कुछ जरूरी हार्मोन्स की कमी हो जाती है। इसके कारण उनकी दाढ़ी और मूंछों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। आप भी अगर इसी समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए यहां एक ऐसा ग्रुमिंग टिप्स बताया जा रहा है जिसे अपनाकर आप घर बैठे ही अपनी दाढ़ी-मूंछों के बालों को काला बनाए रख सकते हैं। यह ग्रुमिंग टिप्स बेहद आसान है। इसे अपनाने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार की सामग्री और इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मक्खन से मिलेगी मदद

NBT



आपको यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो यकीनन इससे होने वाले फायदे से आप हैरान हो जाएंगे। मक्खन का सेवन हमें कई प्रकार के पोषक तत्वों की पूर्ति करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो यह त्वचा को निखारने के भी काम आता है। वहीं, जब बात आती है दाढ़ी और मूंछ के बालों को काले करने की, तो मक्खन का इस्तेमाल इसमें भी आपकी काफी मदद कर सकता है।

गाय के दूध से बने मक्खन का करना है इस्तेमाल

दाढ़ी और मूंछों के बाल काले करने के लिए पुरुषों को गाय के दूध से बने मक्खन का इस्तेमाल करना है। वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार इसमें मौजूद कई आवश्यक फैटी एसिड बालों के लिए बेहतरीन रूप से लाभदायक होते हैं, जो दाढ़ी और मूछों के बालों को काला करने के लिए भी काफी मददगार साबित होंगे। यह मक्खन आपको बड़ी आसानी से ग्रॉसरी शॉप पर मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने घर के नजदीकी डेयरी शॉप से भी इसे खरीद सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है।

आपको एक कटोरी में गाय के दूध से बने मक्खन को लेना है और उससे दिन में दो बार अपनी मूंछ और दाढ़ी के बालों को अच्छी तरीके से मालिश करनी है। इस ग्रूमिंग टिप्स को आप हफ्ते में दो से तीन बार तक अपना सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको इसका बेहतरीन असर दिखने लगेगा और आपकी दाढ़ी-मूंछों के बालों की चमक भी बढ़ जाएगी।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k