भोपाल। वर्ल्ड क्लास बनने की कगार पर पहुंचे भोपाल रेलवे स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफार्म की ओवरब्रिज की सीढियां गिरी। इस हादसे में कई लोगों के घायल हो गए हैं। ओवरब्रिज गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है। रेलवे के CCTV में यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें हादसा होने की पूरी घटना दर्ज है।
ओवरब्रिज के मलबे में दबे 7-8 यात्रियों को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुबह 9 बजे हुआ हादसा हुआ है। अभी राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है। घायलों को गंभीर हालत में हमीदिया और चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जगह की बेरिकेडिंग कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दुख जताया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
देखें वीडियो-
A foot overbridge collapsed at #Bhopal #Railway Station on Thursday morning, injuring eight people. #MadhyaPradesh #IndianRailways @BhopalDivision @PiyushGoyal @RailMinIndia pic.twitter.com/8Xzml4jLj8
— Anil Dubey (@anilscribe) February 13, 2020