इसमें कोई शक नहीं कि सलून जाकर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी वह हेयर कलर हमारे बालों पर उतने लंबे समय तक नहीं टिकता जितने वक्त तक हम चाहते हैं कि वह रहे। कलर लगवाने के महज कुछ हफ्तों के अंदर ही बालों से कलर फेड होने लगता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं जरूरी टिप्स जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके बालों पर हेयर कलर लंबे समय तक ज्यों का त्यों बना रहेगा….
आज कल बालों में हेयर कलर करवाने का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। कई लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए तो कई लोग नया लुक पाने के लिए हेयर कलर करवाते हैं। लेकिन सैलून जाकर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी वह हेयर कलर अगर हमारे बालों में न टिके, तो पैसों की बर्बादी हो जाती है। अगर आप नहीं चाहती कि कलर करवाने के कुछ हफ्तों के बाद ही हेयर कलर फेड हो जाए, तो ये टिप्स आपके काम आने वाले हैं…
न लें हॉट शॉवर
आपके बालों के लिए हॉट या वार्म शॉवर लेना अच्छा नहीं है, लेकिन अगर आपने अपने बालों को कलर किया है, तो बेहतर है कि आप इससे बचें। यह आपके बालों का रंग हल्का कर सकता है।
अपने बालों को हीट से बचाएं
बालों को कलर करने के बाद उस पर स्ट्रेटनिंग, प्रेस या कर्लिंग करने से बचें। इन उत्पादों से उत्पन्न गर्मी न सिर्फ आपके बालों को बल्कि हेयर कलर को भी खराब कर सकती है।
Also read: चुकंदर के जूस से बालों को करें रेड या बर्गंडी, जानें तरीका
अपने बालों को हर दिन न धोएं
बालों को हेयर कलर करवाने के बाद इन्हें हर दिन धोना अच्छी बात नहीं है। हेयर कलर करने के 24 घंटे के भीतर अपने बालों को धोने से बचें।
निर्धारित उत्पादों का उपयोग करें
अपने बालों को रंगने के बाद, उन उत्पादों का उपयोग करना बेहतर होता है जो आपके हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा बताया गया हो। ऐसा न करने से आपके बालों के साथ-साथ आपके हेयर कलर को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Also read: हेयर कलर को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए करें ये उपाय
टच-अप करवाए
कुछ समय के बाद जब हेयर कलर फेड होना शुरू हो जाए, तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाकर उसे टच-अप करवाएं। इस तरह से आप अपने बालों का रंग बढ़ा सकती हैं।
Source link