Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedhow to keep hair dye from fading: नहीं उड़ेगा बालों का hair...

how to keep hair dye from fading: नहीं उड़ेगा बालों का hair colour, ये सिंपल टिप्‍स आएंगे काम – how to preserve hair colour for a longer time from fading

NBT

इसमें कोई शक नहीं कि सलून जाकर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी वह हेयर कलर हमारे बालों पर उतने लंबे समय तक नहीं टिकता जितने वक्त तक हम चाहते हैं कि वह रहे। कलर लगवाने के महज कुछ हफ्तों के अंदर ही बालों से कलर फेड होने लगता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं जरूरी टिप्स जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके बालों पर हेयर कलर लंबे समय तक ज्यों का त्यों बना रहेगा….

आज कल बालों में हेयर कलर करवाने का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। कई लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए तो कई लोग नया लुक पाने के लिए हेयर कलर करवाते हैं। लेकिन सैलून जाकर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी वह हेयर कलर अगर हमारे बालों में न टिके, तो पैसों की बर्बादी हो जाती है। अगर आप नहीं चाहती कि कलर करवाने के कुछ हफ्तों के बाद ही हेयर कलर फेड हो जाए, तो ये टिप्‍स आपके काम आने वाले हैं…

न लें हॉट शॉवर

NBT



आपके बालों के लिए हॉट या वार्म शॉवर लेना अच्छा नहीं है, लेकिन अगर आपने अपने बालों को कलर किया है, तो बेहतर है कि आप इससे बचें। यह आपके बालों का रंग हल्का कर सकता है।

अपने बालों को हीट से बचाएं



बालों को कलर करने के बाद उस पर स्ट्रेटनिंग, प्रेस या कर्लिंग करने से बचें। इन उत्पादों से उत्पन्न गर्मी न सिर्फ आपके बालों को बल्‍कि हेयर कलर को भी खराब कर सकती है।

Also read: चुकंदर के जूस से बालों को करें रेड या बर्गंडी, जानें तरीका

अपने बालों को हर दिन न धोएं

बालों को हेयर कलर करवाने के बाद इन्‍हें हर दिन धोना अच्छी बात नहीं है। हेयर कलर करने के 24 घंटे के भीतर अपने बालों को धोने से बचें।



निर्धारित उत्पादों का उपयोग करें

NBT



अपने बालों को रंगने के बाद, उन उत्पादों का उपयोग करना बेहतर होता है जो आपके हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा बताया गया हो। ऐसा न करने से आपके बालों के साथ-साथ आपके हेयर कलर को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Also read: हेयर कलर को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए करें ये उपाय

टच-अप करवाए



कुछ समय के बाद जब हेयर कलर फेड होना शुरू हो जाए, तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाकर उसे टच-अप करवाएं। इस तरह से आप अपने बालों का रंग बढ़ा सकती हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100