रायसेन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप रायसेन जिले के मंडीदीप में अपराध की एक नई कहानी सामने आई है। यहां पर किडनैपिंग का अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का अपहरण सिर्फ इसलिए कर लिया, क्योंकि पत्नी ने पति पर भरण पोषण का केस लगा दिया था। इसी बात से नाराज होकर पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया और भोपाल के एक मकान में कैद कर लिया। इसके बाद पति ने अपने दोस्तों से कहकर घर के बाहर ताला लगवा दिया, ताकि किसी को समझ में नहीं आए कि मकान के अंदर कोई रह रहा है। महिला के पिता ने जब पुलिस में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से आरोपी के घर की पहचान की और बाहर का ताला तुड़वाकर पत्नी को आरोपी पति की कैद से रिहा करवाया। इसके बाद दोनों को थाने में लाकर बयान दर्ज किये पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़ित महिला को उसके पिता को सौंप दिया है।