Saturday, March 15, 2025
HomeBreaking Newsमोदी के विरोध में बना I.N.D.I.A., समन्वय समिति में 14 सदस्य बनाए...

मोदी के विरोध में बना I.N.D.I.A., समन्वय समिति में 14 सदस्य बनाए गए

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जीत का रथ रोकने के लिए बनाया गया ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस’ (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक मुंबई में चल रही है। मुंबई में चल रही इस बैठक के दूसरे दिन आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि देशभर में हम गठबंधन की रैली करेंगे। इसकी थीम जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया तय की गई है। इसके साथ ही I.N.D.I.A (The Indian National Developmental Inclusive Alliance) की समन्वय समिति यानि की को​आर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई है। उद्धव ठाकरे ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सबने तय किया है कि आने वाले चुनाव में तानाशाही-जुमलेबाजों के खिलाफ लड़ेंगे। हमने सुना था- सबका साथ, सबका विकास। चुनाव जीतने के बाद मित्रों को लात और अपना विकास हुआ। हमारी एकता से विरोधियों में घबराहट है। हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे। डरिए मत, हम भय मुक्त भारत बनाने जा रहे हैं। आखिर सरकार ने अचानक संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी का उद्देश्य एक ही है कि मोदी महंगाई के लिए क्या करेंगे, बेरोजगारी के लिए क्या करेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है। मोदी जी 100 रुपए बढ़ाते हैं और 2 रुपए कम करते हैं। एलपीजी के दाम डबल हो गए है, लेकिन उन्होंने 200 कम किए। उन्होंने कहा कि लोगों को दिखाने के लिए 200 रुपए कम करना और कहना मैं गरीबों के लिए काम करता हूं। मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। वे बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलते हैं।
कमेटी में इनको किया शामिल

14 सदस्यीय कमेटी में 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री


विपक्षी दल की I.N.D.I.A. की समन्वय समिति में 1 CM, 1 डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (RJD)। जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP)। पांच राज्यसभा सांसद- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), राघव चड्ढा (AAP) और जावेद अली खान (SP)। लोकसभा के दो सांसद- ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC)। डी राजा (CPI) और एक सदस्य CPI (M) से एक सदस्य को शामिल किया गया है। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k