भोपाल। हाल ही में आईएएस अवॉर्ड हुए एक अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया वाला वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के एक जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने इन आईएएस महोदय की भाषा गली के गुंडे की तरह दिख रही है। वे एक ग्राम पंचायत के मुखिया को जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। सिर्फ चार सेकंड के इस वीडियो में उनकी उद्दंडता साफ दिखाई दे रही है। मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का है। यहां के जिला पंचायत सीईओ आईएएस अभय सिंह (IAS Abhaya Singh MP) हैं। वे जैतहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मनोरा के मुखिया को जूते मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालाकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। बयान आने के कुछ देर बाद ही इनका तबादला मध्य प्रदेश शासन में (मंत्रालय) में उप सचिव के रूप में कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मनोरा में किसी निर्माण कार्य की जांच करने गए आईएएस अभय सिंह किसी बात पर बौखला गए, इसी दौरान उन्हों ने बयानबाजी कर दी। दरअसल, बताया जा रहा है कि अनूपपुर के सीईओ आईएएस अभय सिंह मनोरा में किसी कार्य का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान वे ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान ग्राम वासियों ने सीईओ से साफ शब्दों में कहा कि हमारे मुखिया जो कहेंगे हम वही बात मानेंगे। यह सुनते ही सीईओ का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। वे बोल उठे— मैं मुखिया को भी जूते मारकर भगा दूंगा। यह सुनते की ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है। आपको बता दें कि अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया पहले राज्य प्रशासनिक सेवा 2006 के अधिकारी थे। हाल ही में हुई डीपीसी में उनकी पदोन्नति भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए की गई है।