तेलंगाना में हर दो साल में एक बार मनाये जाने वाला आदिवासियों का प्रसिद्ध उत्सव ‘मेडारम सम्मक्का सारलम्मा जातरा’ तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस जातरा में मध्यप्रदेश के IAS अफसर पी. नरहरि पूरे भक्तिभाव के साथ अपने सभी परिवारजनों और कुटम्बियों के साथ शामिल हुए। IAS नरहरि ने खुद तस्वीर पोस्ट कर अपने भरे पूरे परिवार के इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की जानकारी दी। IAS नरहरि मध्यप्रदेश में जनसम्पर्क आयुक्त और नगरीय विकास विभाग के सचिवतथा कमिश्नर हैं। उनका जुड़ाव अपनी भाषा और संस्कृति को लेकर भी उतना ही है, जितना हिंदी और अंग्रेजी को लेकर है।
मेडारम जातरा में केवल तेलंगाना के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आदिवासी यहां आकर सम्मक्का सारलम्मा की पूजा अर्चना करते हैं। राज्य सरकार इसके लिए विशेष इंतजाम भी करती है।
At Medaram #SammakkaSaralammaJatara2020 with my family members @devi_shri45 #TelanganaFestivals pic.twitter.com/8Dl9oILQ5e
— P Narahari IAS (@pnarahari) February 8, 2020