खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है ।कांग्रेस ने किसानों की समस्या को लेकर कलेक्टर संदीप माकिन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक राजेंद्र भारती अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि इस मौके पर कलेक्टर माकिन ने कांग्रेस को सफाई देते हुए बताया कि डिफाल्टर किसानों को खाद मिलने में परेशानी आ रही है। यह लोग बाजार से खाद उठा रहे हैं जबकि सामान्य किसानों को समिति से खाद मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि किसानों को सरकारी गोदाम से खाद उठाने के लिए चार-चार बार अलग-अलग लाइनों में लगना पड़ता है ।जिससे किसानों के महिला बच्चे तक परेशान हो रहे हैं।तब कहीं जाकर उन्हें दो-चार बोरी डीएपी खाद उपलब्ध हो पाता है ।
कांग्रेस का यह भी कहना है कि डीएपी के साथ दूसरे निजी कंपनी के खाद को प्रशासनिक अधिकारी बेचने के लिए किसानों को दबाव में ले रहे हैं। क्योंकि निजी कंपनियां प्रशासनिक अफसरों को मोटा पैसा कमीशन के रूप में दे रही है। विधायक राजेंद्र भारती ने कहा कि पहले डीएपी की रैक दतिया में आती थी और किसानों को खाद का वितरण आसानी से होता था। लेकिन अब डीएपी की रैक डबरा उतारी जा रही है। इसलिए डबरा और दतिया दोनों ही जगह कृत्रिम खाद का अभाव उत्पन्न करके किसानों को ब्लैक में खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।