भूपेश सरकार ने निजी शिक्षण संस्थाओं को दी चेतावनी
कई स्कूलों द्वारा मोबाइल पर फीस का संदेश भेजने की मिल रही थी शिकायत
ऑनलाइन क्लास की फीस भी नहीं ले पाएंगे स्कूल
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी स्कूलों को लॉकडाउन की अवधि में फीस वसूली स्थगित रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कई स्कूल फीस जमा करने के मैसेज भेज रहे हैं, जिसे भूपेश बघेल सरकार ने गम्भीरता से लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने आदेश जारी कर निजी स्कूलों को फिर आगाह किया है कि वे पालकों पर फीस के लिए दबाव न डालें। और ऑनलाइन शिक्षा की भी कोई फीस न वसूल करें।
प्रायवेट स्कूलों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वे लॉकडाउन अवधि में किसी भी पालक को लिखित या मोबाइल पर स्कूल फीस जमा करने के सन्देश प्रसारित न करें। कोई भी स्कूल पालकों की सामूहिक बैठक आयोजित न करें। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का शुल्क वसूल न किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों को चेतावनी दी है कि इन निर्देशों का पालन न करने वाली संस्थाओं के खिलाफ विश्व आपदा प्रबंधन की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।