मान्यता प्राप्त कॉलेज से हासिल करें पत्रकारिता की डिग्री
सिर्फ Press ID Card के लिए न बनें journalist
मध्यप्रदेश हो या छत्तीसगढ़ या फिर देश का कोई और प्रदेश, आजकल हर 10 में से एक व्यक्ति खुद को पत्रकार Journalist बताता नजर आता है। लेकिन असलियत में इनमें से कई लोग राज्य सरकार या किसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान (Media organization) से जुड़े नहीं होते।
राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के वही पत्रकार पात्र होते हैं, जिन्हें सरकार का जनसंपर्क विभाग अधिमान्यता ( Accreditation) प्रदान करता है।यह अधिमान्यता राज्य, जिला और तहसील स्तर की होती है। जिसके लिए पुलिस रिकार्ड की छानबीन के बाद सम्बंधित संस्थान की अनुशंसा पर परिचय पत्र (Identity card) जारी किए जाते हैं। संस्थान भी अपने कर्मचारियों (पत्रकारों) को आई कार्ड (I-card) देते हैं।
अधिमान्य पत्रकार होने के लिए व्यक्ति का ग्रेजुएट होना भी जरुरी है। आजकल सभी मीडिया संस्थान पत्रकारिता की बैचलर या मास्टर्स डिग्री वालों को ही नौकरी देते हैं। पत्रकारिता के लिए कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जहां से ये डिग्री हासिल की जा सकती हैं।
Journalism एक जिम्मेदार पेशा है। समाज को दिशा देने और वास्तविकता से लोगों को परिचित कराने का भरोसा इस पर किया जाता है। ग्लैमर और पॉवर कॉरिडोर से नजदीकी के चलते आजकल के युवा पत्रकारिता की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन जल्दी पत्रकार बनने के चक्कर में फर्जी या केवल नाम के लिए चलने वाले मीडिया हाउस के फेर में पड़ जाते हैं।
पत्रकार कार्ड के नहीं लगते पैसे
ध्यान रखें यदि कोई व्यक्ति या मीडिया पत्रकार आईडी कार्ड (press id card) के लिए रुपये मांगता है तो वो फर्जी हो सकता है। इसके लिए कोई वास्तविक संस्थान कोई पैसे नहीं लेता। press id card संस्थान अपने पत्रकार को देता है। ताकि वह खबरें इकट्ठी कर सके और आवश्यक होने पर अपनी पहचान बता सके।
मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन से ही जुड़ें
आजकल प्रेस रिपोर्टर आईडी कार्ड की भरमार के साथ पत्रकार संगठनों की भी बाढ़ आई हुई है। कुछ ही पत्रकार संगठन मान्यता प्राप्त हैं और उनसे प्रमुख पत्रकार जुड़े हुए हैं। इसलिए किसी भी पत्रकार संगठन का सदस्य बनने से पहले देख लें वह कितना पुराना है और affiliated है या नहीं।
यहां देखें अधिमान्यता के नियम
https://pib.gov.in/ViewAccriditionList.aspx?AccredationID=2725
https://www.mpinfo.org/MPinfoStatic/Hindi/Accreditation/Accreditation.asp