मध्यप्रदेश: ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने आज अचानक गुना पहुंचकर शहर की कानून-व्यवस्था का जायजा लिया, हाल ही में गुना में हुई हनुमान जयंती जुलुस पर पथराव के मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने प्रमुख इलाकों में निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।आईजी का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था, जिससे स्थानीय पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। कर्नलगंज क्षेत्र में हाल ही में घटी एक गंभीर आपराधिक घटना के स्थल का दौरा कर मौके की स्थिति का मूल्यांकन किया और मौजूद पुलिस अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान आईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
आई जी ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता में विश्वास बना रहे।आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में सक्रियता बढ़ाएं, रात्रि गश्त को और मजबूत करें और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें।जनता को दिया भरोसा, अपराधियों को चेतावनीआईजी ने अपने संदेश में जनता से अपील की है कि पुलिस पर भरोसा रखें आई जी ने कहा है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।