गांव गांव बिक रही अवैध शराब आज पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 75 पेटी देशी ओर अंग्रेजी शराब जप्त की है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई इस मामले अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और 7 अन्य की तलाश जारी है वीओ – हरदा जिले के गाँव गाँव मे अवैध शराब बेची जा रही है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है जिसकी कई शिकायतें पुलिस और जनप्रतिनिधियों को की गई।
ऐसी ही एक शिकायत पर जिले की सिराल पुलिस ने ग्राम गहाल निवासी शेख असलम के घर छापामार कायवाही की एवं मकान के किचन में रखी कई ब्रांड की 75 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 4 लाख रूपए है तथा अवैध शराब बेचने व रखने में लिप्त शुभम लूनिया ओर रज्जाक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा अपराध क्रमांक 72/25 धारा 34(2) Excise Act का कायम कर विवेचना में लिया गया है, अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बाइट अभिनव चौकसे SP हरदा