भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पूर्वक वारदात के बाद देश भर के कोने-कोने में चिकित्सा विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों में काफी आक्रोश का माहौल है और इसी के तहत इंदौर में शासकीय अस्पताल नर्स विभाग पश्चिम बंगाल सरकार पर सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन है…।
दरअसल इंदौर के शासकीय अस्पताल में चिकित्सा विभाग से जुड़े और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की तैयारी रहे छात्रों द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद की है इंदौर ही नही देश के विभिन्न राज्यों के डॉक्टर गुस्से में है पश्चिम बंगाल सरकारी के खिलाफ आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कहा ममता बनर्जी की सरकार हत्यारों को बचा रही है ममता बनर्जी सरकार को जवाब देना होगा अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग कौन हैं किसके इशारे पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ बर्बरता हुई। अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग कौन है। इसकी जांच के पहले वीडियो कैसे लीक हुआ और जहां पर बलात्कार और हत्या हुई उस स्थान को क्यों डैमेज किया गया।,हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ देश भर के डॉक्टर आक्रोशित और गुस्से में है।
ममता बनर्जी के सरकार की जांच को लेकर कई गंभीर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। देशभर में डाक्टर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में प्रदर्शन कर है डॉक्टरों ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार डॉक्टर के साथ नाइंसाफी कर रही है जांच में पश्चिम बंगाल सरकार सहयोग करें। जल्द से जल्द और भी आरोपीयों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ था फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो देश भर के डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं से भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और महज कुछ घंटे में ही देश भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो जाएंगी।