नीमच नगरपालिका में अध्यक्ष के निजी सहायक ने काटा बवाल, सीएमओ से कहा तू कौन? ?- नपा में कुर्सी पर बैठकर खास फाइलें पलट रहा था निजी सहायक- सीएमओ ने टोंका तो जमकर गालीगलौज ओर हुई हाथपाई।
नीमच नगरपालिका में नित नए विवाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार एक कदम और आगे नपा अध्यक्ष के निजी कर्मचारी और सीएमओ के बीच जमकर हुआ विवाद का वायरल हुआ वीडियो चर्चा में आ गया है। दरअसल नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के निजी सचिव के रूप में नपा के ही पूर्व ओएस रहे राजेन्द्र जैन सेवा देते हैं। निजी सहायक खुद नपा कार्यालय पहुंचे और बाकायदा कुर्सी पर जम गए फिर एक एक फाइल बुलवाकर उलट पलट करने लगे।
इसकी सूचना सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को मिली तो वे तत्काल नपा दफ्तर पहुंचे। माजरा देख उन्होंने नपाध्यक्ष के निज सहायक को टोंका। इतने में निज सहायक राजेंद्र जैन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने उल्टे सीएमओ से कहा आप कौन? में आपको सीएमओ नहीं मानता। फिर सीएमओ ने भी तीखे तेवर दिखाए और कर्मचारियों से कहा इसे बाहर निकालो। नपा के कर्मचारी इकट्ठा हो गए , विवाद बढ़ता गया। जमकर गालीगलौज होने के साथ ही हाथपाई की नोबत आ गई। आखिरकार निज सहायक माहौल गर्माता देख रवाना हो गए।
इस मामले में सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने अध्यक्ष के निजी सहायक की हरकत पर आपत्ति ली है और कार्रवाई की बात कही है। वहीं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा ने स्वीकार किया कि राजेंद्र जैन नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के निजी सहायक हैं। लेकिन इस तरह फाइलें देखना गलत है। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की बात कही।VIDEO DETAILS : नगर पालिका में फाइलें चेक करने के दौरान, सीएमओ ओर निजी सहायक के बीच बवाल, गालीगलौज, हाथपाई, सीएमओ व अध्यक्ष प्रतिनिधि की बाइट।
BITE 01 महेंद्र वशिष्ठ, सीएमओ नगर पालिका नीमच
BITE 02 संतोष चोपड़ा, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका नीमच