Thursday, September 12, 2024
HomeBreaking Newsपीएससी के पेपर लिंक के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को...

पीएससी के पेपर लिंक के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को राजस्थान के झालावाड़ से किया निरुद्ध….

इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने पिछले दिनों पीएससी के पेपर लिंक के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया था, इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की, और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एक नाबालिक को राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है।

इंदौर की संयोगिता गंज पुलिस को पिछले दिनों पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों ने इस बात की जानकारी दी की टेलीग्राम पर पीएससी का एक ग्रुप बना हुआ है और उस ग्रुप पर इस बात की जानकारी आई है कि यदि आपको पीएससी का पेपर चाहिए है तो टेलीग्राम नंबर पर ही एक बार कोड आया उसे पर पैसे भेज कर पेपर ले सकते हो, अतः इसके बाद कई छात्रों ने पैसे भेज दिया और कुछ दिनों बाद अचानक से वह फोन और टेलीग्राम ग्रुप बंद हो गया इसके बाद पीएससी की तैयारी कर रहे हैं छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी संयोगितागंज पुलिस को दी और संयोगितागंज पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया वहीं प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल के दौरान जिस बारकोड नंबर पर छात्रों के द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसकी जानकारी निकाली गई तो वह राजस्थान के झालावाड़ के एक नाबालिक युवक के नाम रजिस्टर्ड मिला इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने ही टेलीग्राम पर पीएससी के पेपर के नाम पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था साथ ही जब पकड़े गए आरोपी से उसके मोबाइल के बारे में जानकारी ली तो उसका कहना था कि पिछले दिनों सीबीआई ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई की थी जिसके चलते सीबीआई ने उसका फोन जब्त कर लिया है वही आरोपी पर 47 से अधिक अपराध दर्ज है ,जिनमे से अधिकतर धोखाधडी से संबंधित है वहीं आरोपी के बारे में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी काफी शातिर है और वह इसी तरह के अपराधों को अंजाम देने में महारत हासिल है। वही आरोपी 10 का छात्र है ।

बाइट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल डीसीपी , इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k