Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsप्रधानमंत्री की पहली कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के विभागो का हुआ...

प्रधानमंत्री की पहली कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के विभागो का हुआ बटवारा जाने किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय..?

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 जून को शपथ ली गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली इसके बाद आज 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक की गई जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा मंत्रियों को अलग-अलग मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है।

किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय पढ़ें लिस्ट…

राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्रीअमित शाह – गृह मंत्रीनिर्मला सीतारमन- वित्त मंत्री एस जयशंकर – विदेश मंत्रीजेपी नड्डा – स्वास्थ्य मंत्रीशिवराज सिंह चौहान – कृषि और पंचायत ग्रामीण विकासगजेंद्र शेखावत- संस्कृति और पर्यटन मंत्रालयसीआर पाटिल- जल शक्ति मंत्रालयजीतन राम माँझी – लघु उद्योग मंत्रालयधर्मेंद्र प्रधान – शिक्षा मंत्री (एचआरडी)हरदीप सिंह – पेट्रोलियम सुरेश गोपी – पेट्रोलियम राज्यमंत्रीखट्टर – ऊर्जा और शहरी विकाससर्वानंद सोनोवाल – पोर्ट शिपिंग किरण रिज़िजू -संसदीय कार्य मंत्रीभूपेन्द्र यादव – वन और पर्यावरणअश्विनी वैष्णव- रेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी – महिला बाल विकासहरदीप सिंह पूरी – पेट्रोलियम मंत्रालयसिंधिया – टेलीकॉम मंत्री राम मोहन नायडू- नागरिक उड्डयन रवनीत बिट्टू – अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रीचिराग पासवान -खेल मंत्रीपीयूष गोयल – उद्योग और वाणिज्य मंत्रालयमनसुख मांडविया – श्रम और रोज़गारगिरिराज सिंह – कपड़ा मंत्रालय मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k