भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में #G20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी पुन: 14 सितंबर को मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं, साथ ही कई विकास कार्यों की सौगातें भी लेकर आ रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी का भी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं। मैं किसानों से भी यह कहना चाहता हूं कि वो चिंता न करें, हम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हुए हैं।