नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup) में आज श्रीलंका के कैंडी में पलेक्कल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत का मुकाबला पाकिस्तान (India Pakistan Match) से होगा। इस बीच, श्रीलंका के मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। कैंडी में, आज सुबह बारिश हुई लेकिन प्रशंसको को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण मैच के शुरू होने पर बारिश नहीं होगी। दोनों देशों के बीच पिछला एक दिवसीय मुकाबला 2019 के विश्व कप में हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया था। भारत को रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे अपने प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छे खेल की उम्मीद है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। विराट कोहली के लिए यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण है कि वे एक दिवसीय मैच में 13 हजार रन पूरा करने से मात्र 102 रन दूर हैं। ऐसा होने पर वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जायेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह नेपाल के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी शाहीन शाह अफ्रीदी, हैरिस रऊफ और नसीम शाह पर निर्भर है। पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में मुल्तान में नेपाल को आसानी से 238 रन से हरा दिया था। पाकिस्तान के साथ आज के मुकाबले के बाद भारत सोमवार को अगले ग्रुप मैच में नेपाल के साथ पलेक्कल के मैदान पर ही खेलेगा।