Friday, November 22, 2024
HomestatesUttar PradeshIndia vs New Zealand 1st ODI: प्लेइंग इलेवन के लिए माथापच्ची, कोहली...

India vs New Zealand 1st ODI: प्लेइंग इलेवन के लिए माथापच्ची, कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका – india vs new zealand 1st odi hamilton virat kohli indian cricket team ind vs nz playing xi tspo

  • कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
  • हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. यह मुकाबला कल बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ किया था.

टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में भी कीवियों पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी. रोहित शर्मा के चोटिल होकर बाहर होने के बाद भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी के लिए दरवाजे खुल गए है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने के लिए तैयार हैं.

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे राहुल

कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले यह साफ कर दिया कि पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पारी की शुरुआत करेंगे. कोहली ने यह भी कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए यह तीसरी वनडे सीरीज है. टीम इंडिया ने इससे पहले विदेशी सरजमीं पर वेस्टइंडीज और घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पहली बार वनडे मुकाबले में उतरेगी. पिछली बार वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का जब सामना हुआ था तब न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.

ये भी पढ़ें- रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं

चोटिल होने से परेशान है भारत और न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है और ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम को रोहित शर्मा के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर जैसे टीम के अहम खिलाड़ी पहले से ही चोटिल हैं. न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के बिना मैदान में उतरेगी जो चोटिल है, जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर है.

मयंक अग्रवाल को वनडे सीरीज के लिए रोहित की जगह टीम में शामिल किया गया है. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनाई गई रणनीति को जारी रखेंगे जहां लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग करने के साथ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. कोहली ने इस तरह लगभग यह साफ कर दिया कि पृथ्वी शॉ पारी का आगाज करेंगे.

अगर ऐसा होता है तो मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ दो सलामी बल्लेबाज अपने डेब्यू वनडे मैच में पारी का आगाज करेंगे. पिछली बार ऐसी स्थिति 2016 में आई थी जब लोकेश राहुल और करुण नायर ने जिम्बाब्वे में अपने डेब्यू पर भारत के लिए पारी का आगाज किया था. इससे पहले सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक (1974) इंग्लैंड के खिलाफ जबकि पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर (1976) न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कर चुके है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को मिला मौका

गेंदबाजों में किसे मिलेगा मौका

इस तरह कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे जबकि श्रेयस अय्यर चौथे और राहुल पांचवें क्रम पर. नेट्स पर शिवम दुबे, ऋषभ पंत और केदार जाधव से पहले मनीष पांडे को कोहली और अय्यर के साथ अभ्यास करते देखा गया. अगर पांडे खेलते हैं तो टीम में रवींद्र जडेजा, दूबे और जाधव में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिलेगा. टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. टी20 सीरीज में ड्रेसिंग रूम में बैठने वाले कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

नियमित कप्तान विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे जिन्हें टिम साउदी पर तरजीह दी गई है. साउदी टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में कप्तान थे. इस मामले में टीम को रॉस टेलर के अनुभव का साथ मिलेगा. जिमी नीशाम और कालिन डि ग्रैंडहोम जैसे ऑलराउंडर के आने से टीम मजबूत हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टीम में नए खिलाड़ी हैं.

टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, स्कॉट कुग्गेलैन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100