Friday, November 22, 2024
HomestatesChhattisgarhIndian Railways: छत्‍तीसगढ़ की इन ट्रेनों में नहीं होगा वेट‍िंग का झंझट,...

Indian Railways: छत्‍तीसगढ़ की इन ट्रेनों में नहीं होगा वेट‍िंग का झंझट, रेलवे के इस फैसले के बाद यात्र‍ियों को म‍िलेगी कंफर्म सीट, जानें सबकुछ

नई द‍िल्‍ली. ट्रेनों में उमड़ रही यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ को काबू करने और उनको सुव‍िधा देने का न‍िर्णय ल‍िया जा रहा है. इसके ल‍िये भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. इस द‍िशा में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु 4 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अत‍िर‍िक्‍त कोचों (Additional Coaches) की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है ज‍िससे उनका रेल सफर आसान और सुगम बन सकेगा.

Indian Railways: ट्रेनों में उमड़ रही यात्र‍ियों की भीड़, वेट‍िंग कम करने को रेलवे ने इन 76 ट्रेनों में क‍िए ये खास इंतजाम, देखें ल‍िस्‍ट

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक इन द‍िनों ट्रेनों में लंबी वेट‍िंग ल‍िस्‍ट देखी जा रही है. इसल‍िए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोड़ी ट्रेनों में कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इन ट्रेनों में दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्‍सप्रेस, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्‍सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्‍सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच की सुव‍िधा न‍िम्‍नानुसार प्रभावी होगी:-

1. ट्रेन संख्या 18213/18214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 04.09.22 से 25.09.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 05.09.22 से 26.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. ट्रेन संख्‍या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 05.09.22 से 26.09.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 06.09.22 से 27.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. ट्रेन संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से दिनांक 05.09.22 से 27.09.22 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 08.09.22 से 01.10.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. ट्रेन संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा में बिलासपुर से दिनांक 01.09.22 से 29.09.22 तक एवं बीकानेर से दिनांक 04.09.22 से 02.10.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100