नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) में श्रीलंका ने कल रात कोलंबों में सुपर फोर के एक मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को फाइनल में श्रीलंका का सामना भारत से होगा। वर्षा से बाधित मैच में श्रीलंका ने 252 रन के जीत का लक्ष्या निर्धारित 42 ओवर में हासिल कर लिया। कुशल मैंडिस ने 91 रन और सदीरा समर विक्रमा ने 48 रन की शानदार पारी खेली। चरित असलंका 49 रन बनाकर नाटआउट रहे। पाकिस्तारन की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन और शाहीन शाह अफरीदी ने दो खिलाडियों को आउट किया। भारत वासियों को उम्मीद थी कि उसे फाइनल में पाकिस्तान (India Vs Pakistan) को पटखनी देने का मौका मिलेगा, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।