निजी एविएशन कंपनी इंडिगो (indigo) ने domestic sale लेकर आई है। इसमें 999 रुपये के बेस फेयर पर घरेलू उड़ानों पर टिकिट देने का ऐलान किया गया है।
11 फरवरी से शुरू यह सेल 14 फरवरी की मध्यरात्रि तक ही रहेगी।
Indigo इसका खूब प्रमोशन भी कर रही है। वहीं यात्री भी टिकिट सर्च कर ऑफर और एक्चुअल फेयर को लेकर तंज कस रहे हैं। ट्विटर पर Indigo यात्रियों को इसकी सफाई भी दे रही है कि ये सस्ता टिकिट कुछ चुनिदा घरेलू उड़ानों पर ही है और ऑफर किया गया फेयर बेस फेयर है। यानी टैक्स और अन्य शुल्क अलग से लगेंगे।