मुख्यमंत्री शिवराज ने 2 आईएएस सहित 13 अफसर भेजे इंदौर
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहर इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता देख कलेक्टर ने पसंदीदा अफसर मांगे हैं। इंदौर में 13 और भोपाल को दो अफसर दिए गए हैं।
मेरे प्रिय इंदौर निवासियों:
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2020
कोरोना वाइरस से लड़ रहे आप सभी नागरिकों और स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए मैंने इन्दौर में 13 अतिरिक्त अफसरों को जिन में 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल है तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है।
आप के साथ पूरा मध्यप्रदेश है और हम मिल कर इस महामारी से जीतेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर बताया कि इंदौर में दो आईएएस सहित 13 अफसर तैनात किए गए हैं। ये वो अधिकारी हैं, जिनकी मांग इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने की थी। इनमें से ज्यादातर कभी न कभी उनकी टीम के सदस्य रहे हैं।