इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट को खपाने के मामले में चार सप्लायर को गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह किससे नकली नोट लेकर आते थे और उसे इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में अब तक कितने दिनों से खापा रहे हैं, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और जल्द ही इस पूरे मामले में और भी आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।विओ -इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रतीक सेतु पर कुछ लोग नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सिद्दीकी, शाहरुख , सिराज और दिलीप को पकड़ा है वहीं पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपी खरगोन के हैं जबकि एक आरोपी सिराज खंडवा का रहने वाला है वही पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच 500 के तकरीबन 180 नोट पुलिस ने बरामद किए हैं जिनकी कीमत 90000 रुपए के आसपास बताई जा रही है वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह इन रूपयों को होली के त्यौहार पर लगने वाले मेले और अन्य बाज़ार में चलने इंदौर में आए थे और अभी तक वह कई रुपए इस तरह से नकली नोट बाजार में खापा चुके हैं फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह इन नोटों को किस व्यक्ति से लेकर आते थे और कहां-कहां अभी तक खापा चुके हैं प्रारंभिक तौर पर पकड़े गए आरोपियों ने इंदौर धार उज्जैन सहित अन्य जगहों पर नकली नोट चलाने की बात की है और काफी सालों से वह इस तरह से नकली नोट बाजार में चलाने की बात भी कर रहे हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी तकरीबन लाखों रुपया अभी तक नकली नोट का बाजार में खापा चुके हैं फिलहाल पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को पुलिस पकड़ने की बात इस पूरे मामले में कर रही है।
बाइट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल डी सी पी , इंदौर