मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच एक होटल पर छापा मारा था उस दौरान नक़ली नोट छापने के मामले में तीन युवकों को गिरफ़्तार किया था और लाखों रुपये के नक़ली नोट बरामद किया पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गुजरात से गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दें क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों एक सूचना मिली थी कि होटल में कुछ संदिग्ध युवक रुके हुए जिस पर से पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा था उस दौरान पुलिस ने लाखों रुपया के नक़ली नोट युवकों से बरामद की इसके साथ ही उनसे पूछताछ में भोपाल के दो युवकों का भी नाम सामने आया था जिनको गिरफ़्तार किया गया था इस मामले में पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो एक गुजरात के रहने वाले मयूर चम्पा का नाम सामने आया है जिसको क्राइम ब्रांच ने द्वारका से गिरफ़्तार किया है इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि होटल से गिरफ़्तार आरोपियों से जब कढ़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने मयूर नाम के युवक का नाम बताया था जिसको द्वारका से गिरफ़्तार किया है।
आरोपी गुजरात का रहने वाला है और गिरफ़्तार ममून ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन आरोपियों से संपर्क में आया था और उसके बाद फ़र्ज़ी मूवी देखकर नोट बनाने का ख्याल आया क्योंकि सभी जाने कहीं न कहीं कर्ज़ में डूबे हुए थे और कर्ज़ उतारना था इसीलिए यह काम करने का फ़ैसला लिया आरोपियों के पास से एक सॉफ़्टवेयर भी मिला है जो हूबहू नोट बनाकर देता है पुलिस पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।
बाइट…. राजेश त्रिपाठी DCP क्राइम ब्रांच