Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsइंदौर के सांसद वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व...

इंदौर के सांसद वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व…

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सांसद लालवानी तुर्की के इस्तांबुल में होने वाले इस विश्व स्तरीय आयोजन में भारत के प्रयासों की जानकारी देंगे।यह वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में काम करने वाली एक विश्व व्यापी संस्था है और यूनाइटेड नेशंस के साथ मिलकर काम करती है।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जिसके तुर्की में 8, 9 और 10 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में दुनियाभर के 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में विभिन्न देशों के प्रयासों को एक मंच पर लेकर आना है और जानकारी साझा करना है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लीडरशिप में भारत ने 2070 तक नेट कार्बन एमिशन जीरो तक लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और पूरे देश में इस पर तेजी से कम हो रहा है और जब दुनिया के बड़े-बड़े देश पेरिस समझौते से पीछे हट रहे थे तब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत के सर्वे भवंतु सुखिनः के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए दुनिया को एक नई दिशा दिखाई और और विश्वव्यापी सोलर एलाइंस बनाया। आज भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा काम हो रहा है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड समेत कई हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में व्यापक कमी आई है। सांसद शंकर लालवानी इस आयोजन में भारत की ओर से जलवायु परिवर्तन की दिशा में किए जा रहे कामों का जिक्र करेंगे। सांसद लालवानी ब्राजील के सांसदों के साथ आयोजित होने वाले एक विशेष ब्रेक आउट सेशन में भी हिस्‍सा लेंगे।

बाइट – शंकर लालवानी — सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100