सतना जेल में भी हैं इंदौर के पत्थरबाज
जबलपुर। जबलपुर केंद्रीय जेल में था बंद रासुका का आरोपी कोरोना पॉजीटिव निकला है। इंदौर में पिछले दिनों पुलिस और डॉक्टरों पर पत्थरबाजी करने के आरोपी चार बदमाशों को जबलपुर और सतना जेल भेजा गया था। इंदौर से हाल ही में जबलपुर जेल भेजे गए एनएसए कैदी जावेद खान टेस्ट में पॉजिटिव निकला है। आईसीएमआर लैब से सुबह उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जबलपुर और सतना जेल प्रशासन सतर्क हो गया है।
जबलपुर जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने इंदौर के कैदी को जेल मैं प्रवेश नहीं दिया था, प्रशासन से बोले थे कैदी को रखने में हैं असमर्थ। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में रखा गया था।
कलेक्टर भरत यादव ने ऐसे किसी भी कैदी को जबलपुर ना भेजने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने की खबर है।
ज्वेलर्स परिवार हुआ कोरोना से मुक्त
जबलपुर में सबसे पहले कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीज मुकेश अग्रवाल उनकी पत्नी और बिटिया पलक अब स्वस्थ है। मुकेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ पहले घर चले गए थे। आज 11 अप्रेल को दोपहर 12 बजे पलक अग्रवाल मेडिकल कॉलेज से रवाना होकर अपने घर के लिए रवाना हुई।