पुलिस ने रखा 10 हजार रुपये का इनाम
जबलपुर। इंदौर में पुलिसकर्मियों पर पथराव का आरोपी कोरोना मरीज आज जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
इंदौर में कोरोना प्रभावित बस्ती में जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम के साथ शामिल पुलिसकर्मियों पर पथराव के चार आरोपी एनएसए के तहत दूसरे जिलों की जेल में भेजे गए थे। इनमें से दो को जबलपुर जेल और अन्य दो को सतना जेल भेजा गया था। जबलपुर गया एकबदमाश कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। जावेद नामक यह आरोपी आज फरार हो गया। जबलपुर एसपी ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इससे पहले सतना भेजे गए इंदौर के दो आरोपी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसका विरोध होने पर दोनों को विशेष एम्बुलेंस से भोपाल लाकर चिरायु अस्पताल में रखा गया है।
8 जमाती भी फरार हो चुके हैं इंदौर से
इंदौर में क्वारेन्टीन किए गए जमातियों में से 8 पिछले दिनों रातोंरात फरार हो गए थे। जिन्हें बाद में मुरैना के पास एक ट्रक से पकड़ा गया था।
[…] यह भी देखें: जबलपुर से फरार हुआ इंदौर पुलिस पर हमले… […]