Sunday, December 22, 2024
HomeThe Worldinfosys co-founder narayana murthy's son-in-law rishi sunak uk's new finance minister -...

infosys co-founder narayana murthy’s son-in-law rishi sunak uk’s new finance minister – इंफोसिस सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के वित्तमंत्री

Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति ( narayana murthy )के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन ( Britain ) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री बनाया है।
पांच साल पहले सांसद बने 39 वर्षीय सुनक इससे पहले बैंकर के रूप में काम करते थे। वे गोल्डमैन सैश में कार्यरत थे। सुनक जॉनसन कैबिनेट के दूसरे भारतीय मूल के मंत्री हैं। उनसे पहले प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया था।
ऋषि सुनक से पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे। ब्रिटेन ( Britain ) मंत्रिमंडल में सुनक को वित्त मंत्रालय मिलने के साथ ब्रिटेन ( Britain ) में भारतीय मूल के लोगों के प्रति जॉनसन का भरोसा प्रदर्शित हुआ है। पेशे से बैंकर (banker)रहे सुनक पर ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन( Britain ) की अर्थव्यवस्था को सुधारने का बड़ा जिम्मा आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100