मध्य प्रदेश के अन्नदाता सरकार से खाद माँग रहे हैं, और सरकार उन्हें बदले में लाठियाँ दे रही है।इटारसी में मुख्यमंत्री जी ने फिर हमारे किसानों पर लाठियाँ चलवाईं। प्रदेश में लगातार किसानों पर हो रहे अत्याचार यह गवाही दे रहे हैं कि मोहन यादव की सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार की तो हमेशा से यही नीति रही है – किसानों के सीने पर गोली, पीठ पर लाठी, और पेट पर लात।मैं अपने किसान भाइयों को वचन देता हूँ कि उन पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब इस किसान विरोधी सरकार से लेकर रहूँगा! और मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, अगर अब आपने मेरे किसान भाइयों पर अत्याचार करने की कोशिश की, तो पहली लाठी मुझ पर चलानी होगी।किसानों के न्याय की यात्रा जारी है . . . 🚜