दिनांक 18.12.23 को सराफा व्यापारी रोज की तरह अपने सोने चांदी के आभूषणों की दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था कि करीबन रात्रि के 08.35 बजे चार अज्ञात लोगों ने दो मोटर साईकिलों से सराफा व्यापारी का पीछा कर व्यापारी के ऊपर डंडो से गंभीर चोट पहुंचा कर व्यापारी के स्कूटी मे रखे जेवरात कीमती करीबन 25 लाख रूपये के लूट कर फरार हो गये। व्यापारी सुनील सोनी के सिर एवं हाथ मे गंभीर चोट आयी थी। व्यापारी का हाथ दो जगह से टूट गया एवं सिर मे डंडो की चोट से सिर फट गया था जिससे सिर मे कई टाँके आये थे। रिपोर्ट पर अपराध धारा 394,397 ता.हि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट के खुलासे हेतु जिला स्तर पर निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व मे टीम का गठन किया ।
मामले के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं संभावित आरोपियों के भागने के मार्गो के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा मामले के खुलासे हेतु कई जिले एवं राज्यों के अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा लूट जैसे गंभीर मामले के खुलासे हेतु विशेष टीम द्वारा तकनीकी मदद से प्राप्त जानकारियों को बारीकी से एकत्र किया गया। सीसीटीव्ही से प्राप्त फुटेज को बारीकी से खंगाला गया चुंकि घटना का समय रात्रि 08.40 बजे का होने से सीसीटीव्ही कैमरों से प्राप्त फुटेज से चेहरे स्पष्ट नही थे पंरतु हुलिया एवं तकनीक के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने मे काफी सहायता मिली तथा फुटेज के आधार पर आरोपियों के लूट के बाद भागने वाले मार्ग का खुलासा हो जाने से अपराधियों के संभावित रहवासी क्षेत्र का अंदाजा हो गया था किन्तु यह काफी विस्तृत होने से सिविल लाईन पुलिस के लिये लूट का खुलासा करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।अपराधियों की पतारसी हेतु स्पेशल पांच सदस्यीय टीम(उनि. धर्मेन्द्र कुमार रोहित , प्र.आर. सतेन्द्र त्रिपाठी ,प्र.आर. प्रह्लाद ,आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी एवं आर नरेश सिंह परिहार) का गठन किया गया जिसने लगातार उन संभावित क्षेत्र एवं संदिग्धों की जानकारी जिला झांसी,ललितपुर,टीकमगढ़ सागर इंदौर,दतिया आदि स्थानों पर दबिश दी गई तथा थाना ओरछा रोड की लूट के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी मे सिविल लाईन पुलिस की गठित टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ओरछा रोड की लूट मे शुरू मे पकड़े गये आरोपियों ने ओरछा रोड लूट मे शामिल दो-तीन आरोपियों के ऊपर फुटेज के आधार पर संदेह जाहिर किया था पंरतु उक्त आरोपियों के पकडे जाने के बाद पूछताछ एवं तकनीकी मदद तथा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर ओरछा रोड की लूट मे शामिल आरोपी सिविल लाईन की शांति नगर मे हुई लूट मे शामिल नही पाये गये। दिनांक 08.02.24 टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर मे एक लूट की घटना को संगठित गिरोह द्वारा अंजान दिया गया उक्त घटना शांति नगर मे हुई लूट के पैटर्न(तरीका वारदात) के आधार पर थी अतःतरीका वारदात एक जैसा होने से सिविल लाईन पुलिस का शक पृथ्वीपुर मे लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों पर गहरा गया। थाना सिविल लाईन की एक स्पेशल टीम ने निवाड़ी जेल जाकर जानकारी प्राप्त की और उसके आधार पर पृथ्वीपुर मे हुई लूट की घटना मे शामिल आरोपियो से पूछतॉछ की जिससे शांति नगर की लूट का क्लू् मिला । तत्काल पृथ्वीपुर थाना प्रभारी से सम्पर्क कर इनके संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई तथा एकत्र की गई जानकारी को तकनीकी आधार से परीक्षण करने पर उपरोक्त पृथ्वीपुर लूट के 06 आरोपियों मे से 04 आरोपी शांति नगर लूट मे शामिल होना पाये गये तथा शांतिनगर लूट इन चार आरोपियों के अतिरिक्त 02 नये आरोपी भी शामिल थे। दोनों लूटों मे सराफा व्यापारी को निशाना बनाया गया था तथा दोनों लूटों की मास्टर माइंड अतर्राजीय गिरोह का सरगना देवेन्द्र विश्वकर्मा है जो एक पढ़ा लिखा शातिर चालाक अपराधी है। देवेन्द्र विश्वकर्मा के बारे मे पता चला कि वह पृथ्वीपुर लूट से फरार है तथा अहमदाबाद(गुजरात) मे रह रहा है। तकनीकी मदद से स्पेशल टीम द्वारा उसका पीछा किया गया पंरतु शातिर अपराधी देवेन्द्र विश्वकर्मा लगातार पुलिस को चकमा देता रहा किन्तु आखिरकार सिविल लाईन पुलिस द्वारा देवेन्द्र विश्वकर्मा नि. जबलपुर को दबोच लिया गया उससे पूछताछ पर उसने बताया कि दिनांक 17.12.23 को ग्राम उदगवां दतिया मे अपने 05 साथियों के साथ लूट करने की योजना बनाई थी तथा उदगवां दतिया से सभी 06 आरोपी लूट के इरादे से एक स्फिट् डिजायर कार एवं दो अपाचे मोटसाईकिलों से छतरपुर आये तथा सुनील सोनी की रैकी विनोद पाल के द्वारा घटना के 02 माह पहले ही कर ली थी ।दिनांक 17.12.23 को दो अपाचे मोटरसाईकिलों से ही सुनील सोनी के आंख मे मिर्च डालकर लूट करने की योजना बनाई थी किंतु भीड़ भाड़ होने से इनके मनसूबो कामयाब नहीं हो सके। दिनांक 18.12.23 को शांति नगर की लूट दो सफेद रंग की अपाचे जिसमे दो दो लोग बैठें थे तथा स्विफ्ट् कार मे मास्टर माइंड देवेन्द्र अपने एक साथी के साथ बैठा था। जैसे ही सुनील सोनी रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर सोने आभूषण अपनी स्कुटी की डिग्गी मे रखकर अपने घर जा रहा था की तभी देवेन्द्र के चार साथी दो मोटरसाईकिलों से शांतिनगर मे सुनील सोनी का रास्ता रोककर डंडों से मारपीट कर सिर एवं हाथ मे गंभीर चोट पहुंचाकर स्कुटी की डिग्गी से सोने के आभूषण लुट लिये तथा देवेन्द्र व उसके साथी ईशानगर ,टीकमगढ़ पृथ्वीपुर झांसी होते हुये ग्राम उदगवां जिला दतिया पहुंचे जहां पर आरोपियों ने लूटे हुये सोने के जेवारातों को आपस मे बाँट लिया था। तथा आरोपी देवेन्द्र विश्वजकर्मा ने अपने हिस्सेट तथा अन्यई दो आरोपियों के हिस्सेा का लूट का माल ग्वा लियर में रवि चौरसिया जो सराफा का काम करता है, के यहॉ बेच दिया था आरोपी रवि चौरसिया से भी मामले में लूट का बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
मामले के आरोपी उमेश वंशकार नि. उदगवां दतिया एवं विनोद पाल नि. कंधारी जिला ललितपुर उ.प्र. जिला जेल निवाड़ी मे न्यायिक हिरासत मे निरूध्द है। । देवेन्द्र विश्वकर्मा नि. जबलपुर हाल निवास देरी रोड छतरपुर एवं रवि चौरसिया निवासी ग्वासलियर को गिरफ्तार किया जाकर मामले मे इन दोनों से शांति नगर लूट मे लूटे गये मशरूका मे से करीबन 15 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया है । तथा मामले के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है । घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतिदिन मामले का अपडेट लेकर अग्रिम कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए जाते थे ।
मामले की आरोपी देवेन्द्र विश्वकर्मा एवं विनोद पाल द्वारा दिनांक 02.10.23 को पेप्टेक सिटी मे एक सूने घर मे घुस कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की गई थी एवं दिनांक 21.10.23 को रात्रि मे पायल ढ़ाबा के पीछे राधिका कालोनी मे एक सूने घर मे घूसकर आरोपी देवेन्द्र विश्वकर्मा, विनोद पाल,उमेश वंशकार के साथ एक टीव्ही,इनवर्टर,सोने चांदी के आभूषण चोरी किये थे। आरोपी देवेन्द्र से उसके हिस्से मे आये चोरी का माल बरामद किया गया ।
*निर्देशन एवं मार्गदर्शन*- सम्पूर्ण कार्यवाही उप महानिरीक्षक महोदय छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी महोदय के निर्देशन मे तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह परिहार,नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के कुशल के मार्गदर्शन मे की गई ।
*सराहनीय भूमिका*- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन ( टीम नेतृत्व)2. उनि. धर्मेन्द्र कुमार रोहित3. उनि. शैलेन्द्र चौरसिया 3. सउनि. मदन मोहन दुबे 4. प्र.आर. 295 सतेन्द्र त्रिपाठी,5. प्र.आर.730 प्रह्लाद 6. प्र.आर.162 वीरेन्द्र रोहित 7. प्र.आर. भूपेन्द्र 8. प्र.आर राजीव मिश्रा 9. आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी 10. आर.नरेश सिंह 11. आर. मुकेश अहिरवार 12. आर. नित्य प्रकाश 13. आर. भूपत सिंह 14. आर. दिनेश मिश्रा
*तकनीकी टीम का सराहनीय योगदान* – उनि. संदीप खरे,प्र.आर. किशोर रैकवार, प्र.आर. संदीप तोमर , आर.धर्मराज पटेल आर. विजय सिंहलूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश सरगना सहित दो गिरफ्तार 15 लाख रूपये के लूटे जेवरात हुये बरामद ।