इंदौर, ब्यूरो। अगर आप चाय और कांग्रेस दोनों के शौकीन हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी की दवा बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने कांग्रेस सरकार बनने पर खास ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर तीन दिसंबर को आने वाले वाले परिणामों में कांग्रेस की सरकार बनती है तो चार दिसंबर को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक फ्री में चाय और पानी पिलाया जाएगा।दुकानदार ने बैनर में लिखा है ‘यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह 4 दिसंबर को चाय पानी फ्री में देगा। कोई भी व्यक्ति जितनी बार चाहे चाय और पानी पी सकता है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वोटिंग के बाद कल 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। लोग रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट से पहले दोनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
इंदौर में समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को होर्डिंग लगाकर अग्रिम जीत की बधाई भी दी है तो किसी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर चाय और पानी फ्री में पिलाने को लेकर पोस्टर लगाया है। आपको बता दें कि इंदौर की दवा बाजार में चाय की दुकान लगाने वाले दिलीप जैन ने एक ऑफर दिया है। उनका ये ऑफर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिलीप जैन 25 साल से चाय कि दुकान चला रहे हैं। वे कांग्रेस पार्टी के बहुत बड़े समर्थक हैं। हर बार चुनाव में वह कांग्रेस की जीत के लिए कामना करते हैं। कांग्रेस की जीत के लिए वह नवाचार भी करते हैं। जैन ने कहा कि उन्होंने 4 दिसंबर को फ्री में चाय और पानी ग्राहकों को देने की बात कही है। दिलीप जैन ने यह भी कहा कि इस बार 135 से अधिक सीटों के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी और 4 तारीख को वह करीब 3 से 4 हजार चाय लोगों को फ्री में पिलाएंगे। इसको लेकर वह तैयारी भी करने में जुट गए हैं। चाय और पानी में करीब 10 हजार रुपय का खर्च आएगा, जिसका वहन वह खुशी खुशी करने को तैयार हैं।