छतरपुर । शुक्रवार को बागेश्वर धाम पर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे, बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए, धाम पर चल रहे दिव्य दरबार को देखा और बागेश्वर महाराज जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया..शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तेज तर्रात ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया पत्नी रिद्धि तेवतिया और बच्चे अम्बर तेवतिया सहित बागेश्वर धाम पहुंचे।
जहां उन्होंने बागेश्वर महाराज से भी मिलकर आशीर्वाद लिया क्रिकेटर राहुल ने अपने अनुभव शेयर (सांझा)करते हुए बताया कि, आज मैं बागेश्वर धाम प्रथम बार आया हूं इसके पहले सिर्फ बागेश्वर पीठाधीश्वर महाराज जी को मोबाइल टीवी में वीडियो के माध्यम से ही हमें दर्शन हुए हैं और उनकी वीडियो देखा करता था और सोचता था कि कब हम महाराज जी के दर्शन करेगे,कब धाम पहुंचेंगे कई बार आने का प्रयास किया लेकिन आ नहीं पाया लेकिन आज आय और बालाजी के दर्शन भी किया हमने परिवार के साथ जब बागेश्वर बालाजी के दर्शन के किया तो इस दौरान हमने देखा कि धाम पर मौजूद बागेश्वर बालाजी के दर्शन महाराज जी के दर्शन के लिए और हजारों की संख्या में भगतो के सैलाब को देखकर बहुत अच्छा लगा और आज हमने उस सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव और किया ओर लिया भी जिसके लिए लाखों की संख्या में देश नही अपीतु किया कि विदेशों से भगत आते हैं।
उस सकारात्मकता का अनुभव करते हैं,जब बागेश्वर महाराज जी से हमारी मुलाकात हुई उसे दौरान हमारे मन में जो भी हमारे स्वयं को लेकर प्रश्न थे और असमंजस थे धाम पर आने के पहले और स्वयं की जिंदगी के जो भी असमंजस थे बो सभी बिना हमारे बताने के पहले महाराज जी ने हमें बता दिए और सभी हमारे असमंजस का समाधान का मार्ग पूज्य बागेश्वर महाराज ने बता दिया इस दौरान जब हम महाराज जी के सामने बैठे होने के बावजूद भी हमें यकीन नहीं हो रहा था कि हम बागेश्वर महाराज जी की सामने बैठे हैं और बात कर रहे हैं। इस दौरान बागेश्वर महाराज ने फरवरी में होने वाले 251 कन्या विवाह का भी निमंत्रण दिया और राहुल ने कहा की बागेश्वर बालाजी की कृपा रही तो जल्द ही दोबारा हम बागेश्वर धाम आएंगे।