महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्त उज्जैन एसपी अतुलकर विवादों में
भोपाल। मध्यप्रदेश के बॉडीबिल्डर SP (पुलिस अधीक्षक) सचिन अतुलकर का एक डांस परफॉर्मेंस विवाद में आ गया है। IPS Service Meet 2020 में अपने डांस परफॉर्मेंस में सिक्स पैक एब्स दिखाते अतुलकर ने शिवलिंग पर ही अपना जूता रख दिया।
भोपाल में शुरु हुई IPS Service Meet 2020 के पहले दिन आईपीएस अफसरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
इसी दौरान एक शो में उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar SP Ujjain) ने भगवान महाकालेश्वर की पूजा का नृत्य नाटिका के जरिए मंचन किया। अपना कसरती बदन दिखाते हुए डांस में तल्लीन अतुलकर एक मुद्रा में अपना जूता शिवलिंग पर टिकाते दिखे। महाशिवरात्रि से ठीक पहले अतुलकर का यह वीडियो वायरल हो गया।
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने इसे ट्वीट कर अतुलकर को तत्काल हटाने की मांग कर डाली। हालांकि अतुलकर या आयोजकों ने अपनी तरफ से कोई कमेंट इस पर नहीं किया, लेकिन कोठारी के ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने एक दूसरे एंगल से वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि अतुलकर का पैर शिवलिंग से दूर है। उन्होंने उज्जैन SP को परम शिव भक्त बताया है।
सचिन अतुलकर अपने बॉडी बिल्डिंग के शौक के चलते काफी मशहूर हैं। सलमान खान के फैन अतुलकर ने न सिर्फ जबरदस्त बॉडी बनाई है, बल्कि अभी तक कुंवारे भी हैं। कई लड़कियां उनकी दीवानी हैं। पंजाब की एक लड़की तो उनसे शादी के लिए घर से भाग आई थी और उज्जैन में ही डेरा डाल दिया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे वापस भेजा था।
देखें अतुलकर की शिव साधना
उज्जैन SP सचिन अतुलकर द्वारा भगवान महाकाल पर जूता रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तत्काल उज्जैन से हटाया जाए। pic.twitter.com/LNWC3U4kLX
— Rahul Kothari Bjp (@RahulKothariBJP) February 20, 2020
[…] यह भी देखें : उज्जैन के दबंग SP के शिवलिंग साथ डांस पर… […]