Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking NewsIRA KHAN : खान की बेटी की हॉट तस्वीर देखकर थम जाएंगी...

IRA KHAN : खान की बेटी की हॉट तस्वीर देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें, हिन्दू लड़के से कर रही हैं शादी

मुंबई। अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं। नुपुर ने आयरा को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। आपको बता दें कि इसका वीडियो स्टारकिड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आखिर कौन हैं नुपुर शिखरे और आमिर की बेटी आयरा को कैसे प्यार में फंसाया। आयरा ने अपने प्रपोजल का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह नुपुर को Kiss करती नजर आ रही हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये नुपुर शिखरे हैं कौन? तो आइए हम बताते हैं। बता दें कि नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है। उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट रूप में भी जाना जाता है।

IRA KHAN Amir Khan Daughter Marriage hot Pics

कई साल से वह आयरा को ट्रेन कर रहे थे। बताया जाता है कि आयरा के पिता और सुपरस्टार आमिर खान के भी ट्रेनर नुपुर शिखरे रहे हैं। आमिर खान और आयरा खान के अलावा नुपुर शिखरे ने लगभग एक दशक तक सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है। बताया जाता है कि 2020 के लॉकडाउन के दौरान आयरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। नुपुर उनकी ट्रेनिंग करवाया करते थे। ट्रेनिंग के दौरान ही नुपुर और आयरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। वैसे फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ नुपुर शिखरे एक डांसर भी हैं। उन्होंने कई बार अपनी डांसिंग वीडियोज को शेयर किया है। बता दें कि आयरा खान ने साल 2021 ने नुपुर शिखरे संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था। तब से अब तक वह कई बार उनके लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। कई बार आयरा ने नुपुर को अपना ड्रीम बॉय भी बताया है। आयरा ने अपना पहला टैटू नुपुर के हाथ पर ही बनाया था। यह एक एंकर था। उनपर विश्वास करने के लिए स्टारकिड ने मंगेतर को थैंक यू भी कहा था। नुपुर शिखरे और आयरा खान एक दूसरे के परिवार के भी बेहद करीब हैं। कहा जाता है कि साल 2020 में आमिर खान और किरण राव की वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों साथ मौजूद थे। इतना ही नहीं आयरा के कजिन जैन खान की शादी और उसकी रस्मों में भी दोनों को साथ देखा गया था। क्रिसमस 2021 पर नुपुर और आमिर खान को एक जैसे आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया। दोनों के बीच की बॉन्डिंग यहां साफ थी। आयरा के 25वें जन्मदिन पर नुपुर को उनके पूरे परिवार और दोस्तों संग पूल पार्टी करते भी देखा गया था। वहीं आयरा भी मंगेतर की मां के करीब हैं। कई बार वह मां के साथ पोज कर चुकी हैं तो वहीं कई बार उनकी साड़ी पहन चुकी हैं। ऐसे में साफ है कि कपल एक दूसरे की जिंदगी में पूरी तरह घुल-मिल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100