Monday, February 3, 2025
HomeThe WorldIran is reporting a corona related death in every four minutes |...

Iran is reporting a corona related death in every four minutes | भारत में मिली राहत, लेकिन इस देश में हर 4 मिनट में कोरोना से हो रही 1 मौत

नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, और ईरान (Iran) की हालात भी इससे अलग नहीं है. दरअसल ईरान में कोरोना की सेकेंड वेव चल रही है, जिसके कारण यहां संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा अचानक तेजी से बढ़ गया है.

हर चार मिनट में एक मौत
ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि तेहरान समेत मुल्क के सभी अस्पताल में हालात तेजी से ध्वस्त हो चुके हैं. ईरान में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड तक नहीं बचे हैं.

कोरोना फाइटर्स बेहाल
देश के कोरोनोवायरस टास्क फोर्स (Coronavirus task force) के प्रमुख ने ईरान के सरकारी न्यूज चैनल को बताया कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वहां के सभी स्वास्थ्यकर्मी बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं. और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

ये भी जानिए – यदि ट्रंप हारे तो पुतिन, जिनपिंग और किम जोंग समेत दुनिया के इन बड़े नेताओं पर होगा गहरा असर 

स्वास्थ्य मंत्री का दावा
स्वास्थ्य अधिकारियों ने गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है अगर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं. ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज ने पिछले हफ्ते आशंका जताई थी कि ‘देश में कोरोना से रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा 600 तक पहुंच सकता है.’

20 नवंबर तक बढ़ा Lockdown
ईरान में स्कूल, दुकानें, रेस्तरां, मस्जिद और अन्य सभी संस्थान दोबारा बंद करने पड़े हैं. दरअसल पहले लगाए गए प्रतिबंधों की मियाद आज खत्म हो रही थी, लेकिन हालात काबू से बाहर होने पर 20 नवंबर तक यहां Lockdown बढ़ा दिया गया है.

21 प्रांतों में रेड अलर्ट जारी
देश के 43 अहम कॉलोनियों में जहां संक्रमण की दर चरम पर है, वहां आने वाले हफ्तों में और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. ईरान के 31 प्रांतों में से फिलहाल 21 कोरोनो वायरस संक्रमण को लेकर रेड अलर्ट पर हैं. 

(इनपुट रॉयटर्स से)

LIVE TV
 

 

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k