शिवपुरी आज मंगलवार को दोपहर 11 बजे कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें आईटीबीपी में पदस्थ जवान के भाई ने बताया कि उसके भाई आइटीबीपी में पदस्थ हैं. उन्होंने गैस का आर्डर किया था. सिलेंडर का आर्डर आने के बाद उसमें गैस की जगह पानी निकला भरा हुआ निकला. जानकारी के अनुसार जालम सिंह बघेल पुत्र करण सिंह बघेल निवासी मनियर जो की आइटीबीपी में पदस्थ हैं. उन्होंने घर के लिए सिलेंडर का आर्डर किया था. इण्डेन कंपनी के सिलेंडर के ऑर्डर के बाद उन्होंने फोनपे पर ऑनलाइन सिलेंडर बुक किया था. जिसकी डिलीवरी प्राप्त होने पर उसमें 8 से 10 लीटर पानी भरा हुआ था. इसके बाद आइटीबीपी जवान का भाई जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.