- कश्मीर के लवेपोरा में दो आतंकी ढेर
- सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बुधवार को श्रीनगर के लवेपोरा इलाके में संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया है.
बता दें कि सुरक्षाबलों को लवेपोरा इलाके में आतंकियों के होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी की. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया.
इससे पहले सीमा पार से भी गोलीबारी की गई. मंगलवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया. सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ के किरनी व शाहपुर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे.
बयान में कहा गया, “भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.” इससे पहले सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग से एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
रिपोर्टो के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की. आवासीय क्षेत्रों में कुछ गोलों के गिरने से एक नागरिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
दो फरवरी को पाकिस्तान ने तंगधार, गुरेज, बालाकोट व मेंधर सेक्टरों में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया.