- नईम अख्तर को अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान किया गया था नजरबंद
- J-K सरकार ने नईम अख्तर के खिलाफ PSA के तहत की थी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर की नजरबंदी रद्द कर दी है. अब उनको रिहा कर दिया जाएगा. पीडीपी नेता नईम अख्तर को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान पिछले साल पांच अगस्त को हिरासत में लिया गया था.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पूर्व मंत्री नईम अख्तर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी पीएसए लगाकर नजरबंद किया था. अब जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीएसए हटा लिया है और नईम अख्तर को रिहा किया जा रहा है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर को रिहा किया था. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट द्वारा पीएसए के तहत नजरबंदी रद्द करने के बाद पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर की रिहाई हुई थी.
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था और उसकी जगह दो केंद्रशासित प्रदेश बना दिए गए थे. 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश अस्तित्व में आ चुके हैं.
इसे भी पढ़िएः बन गया नया कश्मीर, 2 नए केंद्र शासित प्रदेश बनने के साथ ही हुए ये 15 बदलाव
अब भारतीय संसद के सभी कानून जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू होते हैं. इससे पहले भारतीय संसद के सभी कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था.
इसे भी पढ़िएः 370 हटने और अक्साई चिन पर बयानों से सीमा पर हमलावर हो गया है चीन?