जबलपुर,बीच सड़क युवक को तालिबानी सजा देने बाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस,बदमाशो ने मारपीट कर युवक का बनाया था वीडियो,बेरहमी से मारपीट का सोशल मीडिया मे वीडियो हुआ वायरल,वायरल वीडियो में करीब सात से आठ बदमाश एक युवक को बीच सड़क पर गिराकर कर रहे बेरहमी से मारपीट,हॉटल सी रॉक के मैनेजर के साथ बेल्ट लात जूतों बाल पकड़ कर की थी बेरहमी से मारपीट,होटल के मैनेजर मंजीत सिंगरौल द्वारा आईडी मांगने पर बदमाशों ने की थी मारपीट,होटल के बाहर दिनदहाड़े सूपाताल रामायण मंदिर के पास की थी मारपीट,बदमाशों ने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक लगाकर किया था वायरल।
गढ़ा पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट करने बाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,मारपीट करने बाले मुख्य आरोपी सोनू तिवारी सहित अन्य तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गैंग का सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने का है मकसद,इससे पहले भी बदमाशों के कई वीडियो भी आ चुके हैं सामने,गढ़ा पुलिस ने धारा 296,115, 333, 324, 351, 3, 5, BNS की धाराओं के तहत मामला किया दर्ज,अन्य आरोपियों की गढ़ा पुलिस कर रही तलाश।
बाइट – नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी गढ़ा