भोपाल। कांग्रेस अपनी रथ यात्रा निकाल रही है। जन आक्रोश यात्रा के नाम से निकाली जा रही यात्रा कल यानि मंगलवार से प्रारंभ होगी। भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को रथ में जगह नहीं मिली है। जनआक्रोश यात्रा के रथों में सोमवार को पोस्टर चिपकाने का काम हुआ।
इन हाइटैक रथों में रूट के हिसाब से नेताओं के बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। दिग्विजय सिंह को छोड़कर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गजों की तस्वीर रथों में नजर आएगी। रथों में कांग्रेस ने आठ नेताओं का फोटो लगाया है। इसमें कमल नाथ, डॉ गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी।
इस रथ में ऊपर छत बनाई गई है। छत पर एक साथ 7 नेता खड़े हो सकेंगे।चलते रथ में खड़े होकर भी संबोधित कर सकेंगे। रथ में एलईडी लगाई गई है, जिसमें थीम सॉन्ग चलेगा। आपको बता दें कि 19 सितंबर गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होगी। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 11400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर जनता को 11 गारंटी दी गई हैं। इन गारंटियों को पोस्टर और एलईडी में लगातार दिखाया जाएगा।