कटनी शहर के रंगनाथ थाना के बरगवा क्षेत्र में जेसीबी के चालक और एक अन्य युवक के बीच विवाद हो गया…जिस पर जेसीबी के ड्राइवर ने युवक पर जेसीबी के बकेट से उसको दबा दिया ..जिस से युवक की कमर टूट गई …ओर शरीर में कई जगह अंदरूनी चोट आई है भारी भरकम मशीन से दबाने के बाद जेसीबी का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.. इस घटना के दौरान वहा पर मौजूद लोगो ने वीडियो बना लिया …
घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है..वी ओ 1 घायल युवक अतुल तिवारी ने बताया की वो भट्टा मोहल्ला में रहता है और स्टेशन में वेंडर का काम करता है वो अपने घर पैदल जा रहा था तभी जेसीबी वाले से उसकी कहा सुनी हो गई और जेसीबी के पंजे से उसको दबा दिया उसके शरीर में काफी अंदरूनी चोट आई है
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद रंगनाथ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है ..आरोपी जेसीबी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बाइट नवीन नामदेव रंगनाथ थाना प्रभारी