नई दिल्ली, एजेंसी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की मंशा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में वर्ष 2023-24 के दौरान प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2023 परीक्षा के दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 फरवरी से शुरू हो रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 मार्च 2023 की रात 9 बजे तक चलेगी। यानि आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च है। उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के थर्ड वीक में और एडमिट कार्ड आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 6 से 12 अप्रैल तक होगा। जो उम्मीदवार दोनों सेशन में परीक्षा में शामिल होंगे, उनके दोनों में से बेहतर स्कोर को अंतिम माना जाएगा। उसी के आधार पर उम्मीदवार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
कितनी होगी फीस
उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा करना होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए यह फीस 800 रुपये है।
ऐसे करें एप्लाई
एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करके जेईई मेन अप्लीकेशन पेज पर जाएं।
पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।
JEE Main 2023 : अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 7 मार्च आखिरी तारीख
