- जेएनयू कैंपस के भीतर हॉस्टल में छात्रों पर हमला
- घायल छात्रों को AIIMS में चल रहा है इलाज
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर बवाल देखने को मिला है. इस बार नकाबपोश लोगों ने जेएनयू में छात्रों की पिटाई की. घायल छात्रों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में भर्ती कराया गया. एम्स ट्रॉमा सेंटर के अधिकारी के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान कई घायलों के सिर से खून बह रहा था.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों पर हुए हमले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह यह जांच करेंगी. जेएनयू में हुई हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूरी जानकारी मांगी है.
रविवार शाम जेएनयू में हुई हिंसा की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को दी है. जानकारी के साथ ही हिंसा की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाया गया है.
प्रियंका गांधी ने घायल छात्रों से की मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जेएनयू के घायल छात्रों से मुलाकात की. छात्रों से प्रियंका गांधी एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मिलने पहुंची हैं. छात्रों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल छात्रों ने कहा है कि कैंपस के भीतर छात्र घुसे और लाठी और अन्य हथियारों से हम पर हमला किया.
Wounded students at AIIMS trauma centre told me that goons entered the campus and attacked them with sticks and other weapons. Many had broken limbs and injuries on their heads. One student said the police kicked him several times on his head.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 5, 2020
प्रियंका गांधी ने कहा कि कई छात्रों के घुटने और सिर में चोटें आई हैं. एक छात्र ने कहा कि पुलिस ने उसे कई पैरों से उसके सिर पर वार किया. एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सरकार के साथ कुछ बेहद गलत है. यह सरकार अपने ही बच्चों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिला रही है.
कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
जेएनयू हिंसा पर डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्या का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को जेएनयू परिसर में दाखिल होने की लिखित अनुमति दी. इसके बाद पुलिस ने यहां पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया. डीसीपी देवेंद्र आर्या के मुताबिक फिलहाल जेएनयू के अंदर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस ने सभी आवश्यक प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं.
AIIMS Trauma Centre official: 18 people from Jawaharlal Nehru University (#JNU) have come to AIIMS Trauma Centre with complaints of bleeding in head, abrasions among others. Investigations are underway #Delhi https://t.co/FJQtQuQ1eo pic.twitter.com/BMhz09lXpl
— ANI (@ANI) January 5, 2020
घायलों को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई इस हिंसा के दौरान छात्र संघ की नेता आईशी घोष भी बुरी तरह जख्मी हो गई. आईसी को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल इन सभी का उपचार चल रहा है.
जख्मी छात्रों के बयान पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि जख्मी छात्रों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय में हुई इस हिंसा का विरोध कर रहे जेएनयू के कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय में पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बताया कि नकाबपोश हमलावर छात्रों को पीटने के लिए पेरियार, कावेरी, साबरमती व कोईना हॉस्टल तक पहुंच गए थे.
(IANS इनपुट के साथ)