जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हिंसा के बाद सोमवार से कैंपस खुल गया. जेएनयू प्रशासन ने सभी शिक्षकों को एडवाइज़री जारी किया है और पढ़ाई की एक्टिविटी में शामिल होने को कहा है.
जेएनयू कैंपस खुलने के बाद वाइंस चांसलर एम.जगदीश कुमार ने कहा कि विंटर सेमेस्टर का पहला दिन आज से शुरू हो गया और 50 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने हॉस्टेल फीस दे दी. मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें नहीं तो उनका एक साल खराब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के माता-पिता को मेरी सलाह है कि वे अपने बच्चों को विंटर प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बोलें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका एक साल खराब हो जाएगा.