जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने जेएनयू हिंसा के बाद शनिवार को छात्रों के साथ बैठक की. इस दौरान वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ छात्र कार्यकर्ताओं ने इस हद तक आतंक मचाया कि कुछ छात्रों को हॉस्टल तक छोड़ना पड़ा.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है. अवैध रूप से छात्रों का हॉस्टल में रहना एक बड़ी समस्या है, उनमें बाहरी लोग भी हो सकते हैं. जेएनयू के वीसी ने कहा, हमारी कोशिश है कि निर्दोष छात्रों को चोट न पहुंचे.